ध्यान की शांति व आनंद में डूबने का आमंत्रण
ओशो ध्यान उपवन,हिसार में प्रतिदिन ध्यान कार्यक्रम आरंभ किया गया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति सम्मिलित हो सकता है। जो मित्र पहले से ध्यान करते आ रहे हैं या जिन्होंने कभी ध्यान नहीं किया है और ध्यान सीखना चाहते हैं, सभी इसमें शामिल हो सकते हैं।
यह संध्या ध्यान सभी के लिए निशुल्क है।
ध्यान का समय : सांय 6.00 से 7.30
अगले एक माह तक कुण्डलिनी ध्यान करवाया जाएगा। यह एक बहुत ही शक्तिशाली ध्यान विधि है, जिसमें आंतरिक ऊर्जा को जाग्रत कर गहन शांति में उतरा जाता है और नृत्य कीर्तन के द्वारा आंतरिक शांति आनंद में रूपांतरित होती है। यह ध्यान विधि बहुत सरल है और कोई भी व्यक्ति इसको कर सकता है।
स्थान: ओशो ध्यान उपवन 6 कि.मी. स्टोन तेजा मार्केट के नजदीक, सिरसा रोड हिसार हरियाणा
पिन कोड 125001
गूगल मैप्स लिंक:
https://maps.app.goo.gl/vRYKoG5euQXitY277
संपर्क करें : 9205170237